खालिस्तान समर्थक
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने जालंधर देहात के महितपुर इलाके में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। अमृतपाल सिंह के चाचा को डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल ले जाया गया है। पंजाब के कुछ जिलों में आज इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी। पंजाब पुलिस कट्टरपंथी अमृतपाल की लगातार तलाश में जुटी है। मगर उसका कोई अता-पता नहीं है। अब तक अमृतपाल के पांच साथियों को डिब्रूगढ़ भेजा गया है। इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। वहीं अमृतपाल पर भी रासुका के तहत कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में अब अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर और परिवार की भी जांच शुरू हो गई है। खुफिया एजेंसियां और पंजाब पुलिस उनके बैंक खातों, मूवमेंट और संबंधों की जांच कर रही है। वहीं, 72 घंटे बाद आधे पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।