कांगड़ा जिला के पालमपुर थुरल सब डिवीजन के तहत पड़ती न्यूगल खड्ड में अचानक आई बाढ़ के चलते खड्ड में खनन करने के लिए उतरे कई लोगों के बाढ़ में फंसने की खबर सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को मौके पर बुला लिया है। गौरतलब है कि पालमपुर क्षेत्र में पिछले कई घंटों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बेतहाशा बढ़ चुका है ऐसे में खनन करने के लिए इस खड्ड में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर उतरे लोगों की जान मुसीबत में फंस गई है। बताया जा रहा है कि इस जगह पर अवैध खनन की शिकायतें होने की खबरें लंबे अरसे से सामने आ रही थी वहीं इस को लेकर प्रशासन के पास भी शिकायतें दी जा रही थी। लेकिन उन शिकायतों पर कोई अमल न होने के चलते आज यह बड़ी दुर्घटना सामने आई। फिलहाल वार्ड में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना को मौके पर बुला लिया गया है। जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी खुद मौके पर पहुंच चुके हैं।