खबर आजतक, बैजनाथ ब्यूरो
जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से हल करने तथा प्रदेश के नागरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल के कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और समाज के प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन किया जा रहा है। सीपीएस मंगलवार को लोक निर्माण विश्राम गृह बैजनाथ में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनी, जिनमे अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाए और लोगों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगवाये जाएं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का समान विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी क्षेत्रों में एक समान विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए विभागों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, अधिशासी अभियंता संजीव सूद, एसडीओ आईपीएच शर्ती शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी वनीत शर्मा , सीडीपीओ मुनीश , एसडीओ अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।