खबर आजतक
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेट (सेल्फ प्रोपेल्ट हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट) के ट्रायल पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके ट्रायल के लिए लखनऊ से आई आईआरडीएसओ की टीम भी वीरवार दोपहर करीब 1:00 बजे कालका से लौट गई है। पिछले एक सप्ताह से इस ट्रेन सेट का ट्रायल करवाने के लिए कालका में टीम आई हुई थी। इस टीम ने ट्रेन सेट ट्रायल पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। मगर बुधवार को इस इंजन का लगातार तीसरा ट्रायल किया तो वह गुमान रेलवे स्टेशन तक ही पहुंच पाई।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन के नीचे इंजन लगा है जिसके चलते हवा न लगने के कारण यह गर्म हो रहा है। बुधवार को भी इंजन गुमान रेलवे स्टेशन तक गर्म हो गया और उसे वापस बुला लिया गया। इससे पहले भी दो बार ट्रायल लिए गए और इंजन के तुरंत गर्म हो जाने के कारण इसे कालका रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी से वापस बुलाना पड़ा। कालका रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीता राम मीना ने बताया कि आईआरडीएसओ की टीम वीरवार को वापस चली गई। अगले आदेशों तक ट्रायल पर रोक लगा दी है।