करुणामूलक आश्रितों की पॉलिसी
सोलन में वीरवार को करुणामूलक संघ जिला सोलन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष राहुल सोनी द्वारा की गई इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी कैबिनेट में पहुंची संशोधन व बजट में करुणामूलक आश्रित परिवारों के लोगों के लिए बजट में प्रावधान किया जाए वही सभी विभागों बोर्डों निगमों और यूनिवर्सिटी में करुणामूलक नियुक्तियां की जाएं।
उन्होंने कहा कि की करुणामूलक के आधार पर दी जाने वाली नौकरियां पिछले 15 सालों से लटकी हुई है उनके बारे में आश्रित परिवार लगातार मांगे बिक रहे हैं जिला सोलन में भी ढाई सौ मामले लटके पड़े हैं,राहुल सोनी ने कहा कि आगामी कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए संघ की बातों का ध्यान रखा जाए जिज़मे 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए जिसमें एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को हटाया जाए,वहीं वित विभाग के द्वारा रेजेक्टेड कैसों को कंसिडेर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए और रेजेक्टेड केसों को दोवारा कंसिडेर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए ।
राहुल सोनी ने कहा कि क्लास-C व क्लास-D में 5% कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए । वहीं योग्यता के अनुसार क्लास – c व क्लास- D के सभी श्रेणियों (Technical+ non-Technical) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए ताकि एक पद पर बोझ न पड़े,वहीं जिन विभागों में खाली पोस्टें नही है उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नोकरियाँ दी जाए।
राहुल सोनी ने कहा कि बजट सत्र में करुणामूलक आश्रितों के लिए अलग से स्पेशल बजट का प्राबधान किया जाए | समस्त करुणामूलक परिवारों को क्लास-सी व क्लास-डी में अप्रेल माह से नियुक्तियाँ दी जाए,इन सभी मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि सब परिवारों को One Time Relaxation के तहत नोकरी मुहैय्या हो सके ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही कर्मचारियों के हित की बात करती आई है और जिस तरह से ओपीएस को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहल की है उसी तरह करुणामूलक संघ की मांगों की तरफ ध्यान देते हुए उन्हें पूरा किया जाए।