जिस तरह दुनिया नॉर्थ कोरिया से डरती है, उसी तरह सुक्खू मुझसे डरते हैं..’
कांग्रेस के सलाहकार भी सुक्खू की तरह छोटे कद के हैं, बोले सुधीर
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर धर्मशाला की जनता को तंग करने के आरोप लगाए हैं। सुधीर शर्मा ने मीडिया बयान में कहा कि रक्कड़ रोड पर दो जगह नाकाबंदी की गई। तंबू लगाए गए है, सुरक्षा कर्मी बिठाए गए हैं जो आते जाते आम व्यक्ति को तंग कर रहे हैं और बार बार उनकी चेकिंग कर रहे हैं। लोकल लोग भी इससे परेशान हो रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता की गाड़ियों के नंबर भी सुरक्षा कर्मियों ने लिख रखे हैं और बार बार उनकी गाड़ियों को जगह जगह रोक कर हमारा समय खराब किया जा रहा। सुधीर शर्मा ने कहा कि मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं कि इन सब से कुछ होने जाने वाला नहीं है। सिर्फ सरकार ऐसी हरकतें करके हमारा प्रचार खुद ब खुद कर रही है।
मुख्यमंत्री को रहता है मुझसे खतरा, बोले सुधीर
सिर्फ भाजपा प्रत्याशी यानी उन पर ही घेराबंदी के सवाल पर सुधीर ने कहा कि जैसे नॉर्थ कोरिया से पूरी दुनिया डरती है कि न जाने कब कोनसा बम बनाकर फेंक देगा, ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को भी मुझसे खतरा रहता है कि न जाने सुधीर रक्कड़ में बैठ कर क्या बना रहा है। कब कौन सी मिसाइल फेंक देगा जिससे उनके किले की दीवारें हिल जाएंगी।
CM के मैक्लोडगंज दौरे पर बोले सुधीर
साथ ही सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मैक्लोडगंज दौरे को लेकर कहा कि सुक्खू के जो सलाहकार है वो परिपक्व नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि कहां जाना चाइए, किस्से मिलना चाइए और क्या बोलना चाइए। जिस छोटे कद के CM सुक्खू हैं उसी कद के उनके समर्थक और उनके सलाहकार है।