अल्ट्राटेक सीमेंट
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा में मालभाड़े में कटौती की चिंता के बीच सीमेंट प्रबंधन ने ट्रक ऑपरेटरों को बड़ी राहत दी है। परिवहन सभा समन्वय समिति ने प्रबंधन के समक्ष 15 मांगें रखी थीं, जिनमें से दो प्रबंधन ने मान ली हैं। अल्ट्राटेक प्रबंधन और परिवहन सभा समन्वय समिति के बीच 27 फरवरी को एक बैठक हुई थी। इसमें समन्वय समिति ने अपनी 15 मांगें प्रबंधन के समक्ष रखी थीं। इन मांगों में शामिल मुख्य दो मांगों को कंपनी प्रबंधन ने मान लिया है। अब अगर अल्ट्राटेक में माल ढुलाई का कार्य कर रही किसी भी परिवहन सभा का ट्रक सड़क हादसे का शिकार होता है और उसमें लोड क्लींकर या सीमेंट का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई ट्रक ऑपरेटरों को नहीं करनी होगी।
इससे पहले ट्रक ऑपरेटरों को ही नुकसान की भरपाई करनी पड़ती थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक से माल ढुलाई करने वाले ट्रकों काे अब पंजाब टोल टैक्स और हिमाचल में एंट्री की फीस नहीं देनी पड़ेगी। अल्ट्राटेक परिवहन सभा समन्वय समिति के सलाहकार दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि समिति ने 15 मांगें रखी थीं। इनमें से दो मुख्य मांगें पूरी हो गई हैं, अन्य पर कंपनी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेटरों के हित में बड़ा फैसला है। कंपनी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में परिवहन सभाएं समन्वय समिति की ओर से अध्यक्ष कैप्टन भगत राम, सलाहकार दौलत सिंह ठाकुर, धर्मपाल ठाकुर, प्रेम सिंह ठाकुर, जोगिंद्र पाल, सुरजीत सेन, चमन ठाकुर,नील कमल ठाकुर, बबलू ठाकुर मौजूद रहे।