खबर आज तक

India

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनहित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

तिजारा कस्बे के सरकारी अस्पताल सामने रविवार को कस्बे के जागरूक लोगों द्वारा जनहित की मांगो लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया। साथ ही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रवि प्रकाश मीणा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा ।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को मौखिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित मांगो के लिए पहले से सूचित कर दिया था, लेकिन आज तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो मजबूरन हमें यह कदम उठाने की नौबत आई है। हमारी मांगे हैं कि तिजारा अस्पताल को जिला अस्पताल घोषित किया जावें । अस्पताल मे 22 चिकित्सक के पद स्वीकृत है जिसमे से 10 पद खाली हैं उनको भरा जाए। साथ ही रात्रि मे इंमरेजेंसी ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर अस्पताल परिसर मे नही रहते हैं उनका बैठाया जाना सुनिश्चित किया जावें ।

नर्सों ( पुरूष एवं महिला ) के सभी पदो को भरा जावें । स्थाई सफाई कर्मचारी लगायें जावें एवं अन्य पद जो 70 प्रतिशत खाली है वह पूर्ण भरे जावें । बायोकेमिस्ट् , लीवर , किडनी, हार्ट की समस्त जॉचे अस्पताल के अन्दर करवाना सुनिश्चित किया जावें । ECO की जाँच की जावें । ICU 2 बेड व ICU वार्ड को तुरन्त प्रभाव से चालू किया जावें । ट्रोमा सेन्टर एवं ऑपरेशन सेन्टर चालू किये जायें । सोनोग्राफी मशीन व 4 डी मशीन के अस्पताल मे चालू की जावें । 24 घण्टे इंमरजेंसी वार्ड चालू हों । गायकोनोलोजिस्ट महिला चिकित्सक की संख्या बढाई जावें ।समस्त चिकित्स एवं अस्पताल में समय पर बैठे व समय पर छोड़ें ।

वातानुकुलित पोस्टमार्टम रूम तैयार किया जावें व फ्रिज की व्यवस्था की जावें । बच्चों के लिए क्रिटीकल यूनिट तैयार की जावें । नये बाथरूम तैयार किये जावें जो आधुनिक हो।100 बेड सभी चालू किये जावें इनके नये बेडशीट व कम्बल लाये जावें । बाहर की दवाई व जॉचो पर प्रतिबन्ध हों । एम्बुलेंस की संख्या बढाई जावें । बाहरी बिल्डिंग को ध्वस्त कर नयी बिल्डिंग का निर्माण किया जावें । मरिजो के परिजनों के बैठने के लिए उचित एवं पूर्ण इंतजाम किये जावें । ब्लड बैंक चालू किया जावें । दिन व रात में चौकिदार लगाये जावें । आदि जनहित मांगे रखी और मांगे नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल वह उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर एडवोकेट पवन जैन, एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी, पार्षद अनिल बंसल, पूर्व पार्षद वीरेंद्र सैनी, रामू सैनी, एडम गुर्जर, संजय गुर्जर, चिराग सैनी, कृष्ण कुमार,अमन, कार्तिक सैनी, ओम प्रकाश केला, नवीन, अजय सोनी, पंकज शर्मा, शिवम सहित बड़ी संख्या में कस्बे के लोग मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top