उपहारों के बिना नया साल थोड़ा बोरिंग सा लगता है। नए साल का खुमार ही कुुछ ऐसा होता है जिस दिन हर कोई सिर्फ पार्टी और जश्न की तैयारी नहीं करता बल्कि गिफ्ट का भी इंतजार करता है। न्यू ईयर गिफ्ट अपने खास को विश करने का अलग तरीका है। किसी को स्पेशल फील कराना एक अलग ही तरह की खुशी है। तो अगर आप भी अपने किसी खास तो इस मौके पर उपहार देने की सोच रहे हैं तो यहां से लें आइडियाज।
न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज़
किताब: किताबों के शौैकीनों के लिए इससे बेहतरीन कोई उपहार हो ही नहीं सकता। किताबें उपहार के लिए बहुत अच्छी हैं क्योंकि वे न केवल आपको शिक्षित करती हैं बल्कि आपको रिलैक्स भी करती हैं।
कॉफी मग: गिफ्ट जिसे दे रहे हैं अगर वह कॉफी लवर हैं, तो इसे बिना किसी सेकेंड थॉट नए साल पर कॉफी मग गिफ्ट करें।
मोबाइल कवर: वे दिन गए जब मोबाइल कवर का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल की सुरक्षा के लिए किया जाता था। आजकल मोबाइल को खूबसूरत दिखाने के लिए कवर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। तो आप भी इसे गिफ्ट में दे सकते हैं।
प्यार भरे मैसेज वाला कार्ड: आप अपने दोस्त या करीबी को एक खूबसूरत मैसेज लिखा हुआ कोई कार्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। कार्ड स्पेशल फील कराने का बहुत ही बेहतरीन जरिया होते हैं।
बैंबू प्लांट: बैंबू प्लांट को गुड लक माना जाता है। तो नए साल पर आप किसी को ये देकर उसे गुड लक कह सकते हैं। इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है।
चॉकलेट बॉक्स: चॉकलेट को किसी भी मौके पर किसी को भी दिया जा सकता है। जो हर किसी को पसंद आता है। फिर चाहे वह आपका जन्मदिन हो, सालगिरह हो या फिर नया साल।
गिफ्ट कार्ड: सबसे पॉपुलर और पसंदीदा गिफ्ट कार्ड का ऑप्शन है, जिसे आप इस नए साल में किसी खास को गिफ्ट कर सकते हैं।