आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने टेलर स्विफ्ट, रिहाना और लेडी गागा के गानों को बेस्ट ओरिजिनल सॉग्स कैटेगरी में पीछे छोड़ते हुए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 23 जीत लिया। इसके साथ ही इस गाने ने इतिहास रच दिया। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड फेमस सिंगर रिहाना व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित थीं। उन्होंने राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को पुरस्कार जीतने पर फ्लाइंग किस देते हुए बधाई दी।
नाटू-नाटू को रिहाना, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा के गानों से चुनौती मिल रही थी
इसके पहले एमएम कीरावनी के नाटू-नाटू फिल्म आरआरआर के तेलुगु गाने को रिहाना, टेलर स्विफ्ट और लेडी गागा जैसे बड़े गायकों के गानों से कड़ी चुनौती मिल रही थी। हालांकि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के 80वें एडिशन में आरआरआर के नाटू-नाटू के विजेता होने की घोषणा होते ही आरआरआर की टीम को रिहाना ने पर्सनली जाकर बधाई दी।
रिहाना को आरआरआर की टीम को बधाई देते हुए देखा जा सकता है
पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें रिहाना को आरआरआर टीम की टेबल पर जाकर बधाई देते हुए देखा जा सकता है। यह अवॉर्ड शो अमेरिका के लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में हो रहे थे। रिहाना ने ब्लैक कलर का गाउन वेलवेट जॉब्स पहन रखा था। रिहाना एसएस राजामौली और आरआरआर की टीम के पास जाकर फ्लाइंग किस के साथ बधाई देती नजर आ रही है। सभी लोग इस अवसर को मोबाइल में रिकॉर्ड करते भी नजर आ रहे है। लेडी गागा और टेलर स्विफ्ट इस कार्यक्रम में नहीं उपस्थित थीं।
आरआरआर में जूनियर एनटीआर राम चरण की अहम भूमिका थी
एसएस राजामौली ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘मैं निशब्द हूं। वाकई संगीत की कोई सीमा नहीं होती। सभी को बधाई। यह मेरे लिए बहुत खास है। पूरी दुनिया से जितने भी फैंस है, उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस गाने पर डांस करके इसे फेमस बनाया।’ आरआरआर अर्जेंटीना के फिल्म अवार्ड्स में भी बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड हुई थी लेकिन वह बाहर गई है।