रिपब्लिक डे शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स साइट ने अपने प्लेटफॉर्म पर 2023 की पहली सेल की शुरूआत कर दी है। जहां अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत की। वहीं फ्लिपकार्ट ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर बिंग सेविंग डेज 2023 सेल का आगाज कर दिया है। फ्लिपकार्ट अपनी साइट पर Apple iPhone 14 और iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।
कब शुरू हुई सेल?
जैसा कि हम बता चुके हैं कि फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर गणतंत्र दिवस की सेल की मेजबानी कर रहा है।ये सेल 15 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक जारी रहेगी। बता दें कि ई-कॉमर्स साइट भारत में कई 5G फोन पर आकर्षक डील्स दे रही है। लेकिन अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart आपको बड़ा मौका दे रहा है। साइट iPhone 14 और iPhone 13 पर बड़ी छूट पेश कर रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
iPhone 14 मिल रहा भारी डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि हैंडसेट को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया और इसकी रिटेल कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई। यानी कि इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान आपको इस फोन पर 12,901 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 13 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 को 59,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Apple ने लॉन्च के समय इसकी रिटेल कीमत 69,900 रुपये तय की थी। यानी कि कस्टमर्स को इस फोन पर 10,401 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा दोनों फोन पर बैंक कार्ड ऑफर के तहत कम से कम 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
कौन सा ऑप्शन है आपके लिए बेहतर?
बता दें कि इन दोनों फोन में ज्यादा फर्क नहीं है। iPhone 13 और iPhone 14 एक जैसे चिपसेट के साथ आते हैं, बैटरी, डिस्प्ले और बेसिक कैमरा सेटअप भी एक जैसा ही है। दोनों ही में आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर भी मिलता है। इनके बीच में बस एक ही सबसे बड़ा अंतर है जिसे इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर कहा जाता है। लेकिन भारत में इस फीचर को अभी शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में आपको निर्धारित करना है कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर होगा।