साल के अंत होते-होते भी वायु प्रदूषण दिल्लीवासियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसे लेकर ग्रेप के प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए है। दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके तहत कई प्रतिबंध लगाए गए है जिससे दिल्ली की हवा में सुधार हो सके।
प्रदूषण को लेकर 5 बड़े अपडेट-
- दिल्ली सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे WFH (वर्क फ्रॉम होम) का उपयोग करें इससे वायु प्रदुषण में गिरावट होगी।
- साल के अंतिम दिन भी दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में ही रही। दिल्ली में आज का AQI 369 दर्ज किया गया है। बता दें कि 301 से 400 के बीच हवा गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ही आती है।
- प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार जल्द फैसला करेगी कि क्या बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल के चार-पहिया वाहनों के पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए या नहीं।
- वायु प्रदुषण के अलावा जल प्रदूषम भी दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है। एक सरकारी रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले पांच वर्षों में यमुना में प्रदूषक का भार काफी बढ़ गया है। दिल्ली सरकार ने 2025 तक नदी को साफ करने का वादा किया था।
- अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण पराली जलाने के कारण भी होता है, लेकिन इस साल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने में कई हुई है।दिल्ली में प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। प्रदूषण को लेकर ग्रेप के प्रतिबंध भी लागू हो गए है। दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके तहत कई प्रतिबंध लगाए गए है जिससे दिल्ली की हवा में सुधार हो सके।