विश्व के सबसे ऊँचे मतदान केंद्र टशीगंग में इस बार मतदान का पुराना रिकॉर्ड नहीं टूट सका, 15256 फीट ऊंचाई पर स्थित इस मतदान केंद्र में 62 में से 49 मतदाताओं ने मतदान किया, इस बार बार यहाँ पर 79.03 फीसदी मतदान हुआ है, चुनाव वाहिष्कार के एलान के बाबजूद यहां सुबह से ही मतदाताओं में मतदान करने के लिए काफी उत्साह दिखा, टशीगंग मतदान केंद्र फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां कुल 62 मतदाता हैं, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार मतदान केंद्र में 37 पुरुष और 25 महिला मतदाता शामिल हैं और मतदान केंद्र को सुबह से सजाया गया था।
परंपरागत तरीके से सजाया पोलिंग बूथ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने बताया कि टशीगंग पोलिंग बूथ को परंपरागत तरीके से सजाया गया था। यहां मतदाता भी परंपरागत वेशभूषा में मतदान करने पहुंचे। जबकि पोलिंग ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी परम्परिक परिधान में नजर आए, अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इस पोलिंग बूथ में परंपरागत व्यंजन का भी प्रावधान किया गया था, जिसमें सत्तू की डिश बनाई गई थी।
कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं ने भी मतदान करने का संदेश दिया।
जागरूकता के लिए लगाए थे शिविर
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि यहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए गए थे। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया था। यही कारण है कि वाहिष्कार के एलान के बाबजूद प्रशासन की जागरूकता शिविर भी रंग लाए हैं।
टशीगंग में इस बार 10 मतदाता बढ़े
वर्ष 2019 में में यहाँ पर 47 वोटर थे जबकि 2022 के चुनाव में यह आंकड़ा बढ़ कर 52 पहुंचा इससे पहले विश्व के सबसे ऊंचे इस पोलिंग बूथ में वर्ष 2019 के चुनावों में 47 वोटर थे, जिनमें 29 पुरुष और 18 महिला मतदाता थे। जबकि वर्ष 2019 से पहले 4443 फीट की ऊंचाई वाले हिक्किम मतदान केंद्र को सबसे ऊंचे मतदान का दर्ज किया गया था, लेकिन उसके बाद टशीगंग में मतदान केंद्र बनने के बाद यह मतदान केंद्र विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बना है।

