खबर आजतक, रोहतांग ब्यूरो
पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को रोहतांग दर्रा सहित कुंजम, बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी हुई। दोपहर बाद अटल टनल रोहतांग में भी बर्फ के फाहे गिरे। इसके चलते प्रशासन ने अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी है। मौसम केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी और 1 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान है कि हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है और इसी तरह एक मार्च को मध्य और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात की संभावना है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम केंद्र शिमला के अनुसार 1 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल स्पीति जिलों में भारी वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 28 फरवरी को निचले, मध्य और पहाड़ी क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। 28 फरवरी और 1 मार्च को निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम केंद्र शिमला ने सूचित किया है कि आवश्यक सेवाओं में व्यवधान जैसे पानी, बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। प्रदेश में 24 घंटों की बात करें तो केलांग में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में शिमला में न्यूनतम तापमान 8.9, सुंदरनगर में 5.8, कल्पा में 0.6, धर्मशाला में 8.2, कांगड़ा में 10.3 और बिलासपुर में 9.9 दर्ज किया गया।