खबर आज तक

Himachal

Trekking: बेझिझक चले आइये पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने…मुसीबत में फंसे तो ATOA है न, मिनटों में पहुंचेगी मदद

साहिसक पर्यटन हिमाचल प्रदेश की रीढ़ है। हर साल लाखों पर्यटक प्रदेश के पहाड़ों में कदमताल करने तथा अन्य साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए रुख करते हैं। ऐसे में इन पर्यटकों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। सरकार तो अपने स्तर पर प्रयास करती ही है, प्रदेश में एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन (एटीओए) कुल्लू-मनाली एक ऐसी एसोसिएशन भी है जो अपने दम पर आधुनिक उपकरणों के साथ रेस्क्यू में भूमिका निभाती है। इस एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम है जो घटना की जानकारी मिलने के कुछ मिनटों बाद ही घटनास्थल की ओर रवाना हो जाती है। हालांकि एसोसिएशन के पास सभी उपकरण नहीं हैं, फिर भी दुर्घटना के समय एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने-अपने उपकरण रेस्क्यू टीम को देते हैं। प्रशासन को भी इस एसोसिएशन का बहुत सहारा रहता है।

इस साल 15 से अधिक अभियान चलाए

एसोसिएशन में जिला कुल्लू में 70 से अधिक सदस्य हैं। इन सदस्यों ने अपने बूते रेस्क्यू के लिए आधुनिक उपकरण जुटाए हैं। इन सभी सदस्यों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस, बेसिक एमओआइ कोर्स किए हैं। एसोसिएशन के सदस्य समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान हनिफेल के साथ मिलकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हैं। एसोसिएशन 2017 से अब तक 45 से अधिक रेस्क्यू अभियान को अंजाम दे चुकी है। इस साल 15 रेस्क्यू अभियान चलाकर प्रशासन की मदद की है।

मिनटों में घटनास्थल की ओर रवाना हो जाती है टीम

एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव प्रवीण सूद (पिंटू) व उपाध्यक्ष जोगिंद्र ठाकुर ने बताया कि हालात हो देखते हुए सभी आपरेटरों ने 2017 में एसोसिएशन बनाई। एसोसिएशन के गठन करते ही सबसे पहले रेस्क्यू टीम का गठन किया, जिसमें अनुभवी पर्वतारोही शामिल किए। उनकी रेस्क्यू टीम अपने आधुनिक उपकरणों के साथ 24 घंटे तैयार रहती है। फोन आने व घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर निकल पड़ती है।

पंजीकृत ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से ही करें ट्रैकिंग

पहाड़ों में ट्रैकिंग करती बार इस बात का ध्यान रखें कि पर्यटन विभाग से पंजीकृत ट्रैवल एजेंसी के द्वारा ही ट्रैकिंग के लिए जाएं और अनुभवी गाइड की सेवा जरूर लें, ताकि आपदा या विपदा आने पर जान से हाथ न धोना पड़े।

एसोसिएशन को कार्यालय के लिए दी जाए जमीन

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि एसोसिएशन को बाजार के कार्यालय के लिए जगह दी जाए, ताकि एसोसिएशन अपनी रेस्क्यू टीम को मजबूत कर सके जिससे मुसीबत में फंसे अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन कुल्लू मनाली की रेस्क्यू टीम का प्रशासन को बड़ा सहारा रहता है। एसोसिएशन के पास सभी जरूरी आधुनिक उपकरण हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण के साथ साथ इस एसोसिएशन को ही सम्पर्क करता है। एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम सूचना देने के कुछ ही मिनट में घटनास्थल कि ओर रवाना होती है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को जल्द ही कार्यालय के लिए जगह दी जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top