खबर आजतक, सोलन ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की कसौली विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी ने कमर कस ली है। इसको लेकर कसौली को पर्यटकों का पसंदीदा टूरिस्ट स्टेशन बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। टूरिस्ट को यहाँ रोकने के लिए नए आकर्षण और स्पॉट विकसित करने की योजना पर काम होगा। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कसौली में होमस्टे और होटल भारी मात्रा में है, ऐसे में यहां पर टूरिज्म को बढ़ाने का फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कसौली में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या रहती है ऐसे में पर्यटकों को इसका सामना भी करना पड़ता है लेकिन इसको लेकर यहां पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा जिससे ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।
सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रशासन को भी ट्रैफिक की समस्या का निदान करने के आदेश दिए गए हैं,उन्होंने कहा कि जिस तरह से टूरिज्म कसौली में है उसके लिए यहां पर लंदन आई की तर्ज पर ज्वाइंट व्हील जैसा आकर्षण स्थापित किए जाएंगे,इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ और फूड और युथ फेस्टिवल भी आयोजित करवाए जाएंगे। विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना सरकार की एक बड़ी प्राथमिकता है। इसी के तहत कसौली में नए आकर्षण स्थापित करने के लिए जल्द रूपरेखा तैयार होगी। युवाओं के साथ मिलकर इस दिशा में काम किया जाएगा। म्युजिकल फेस्टिवल जैसे आयोजन भी करने की योजना है।