खबर आज तक

Himachal

Shimla Snowfall: हिमाचल की राजधानी शिमला में हिमपात से निपटने की तैयारी, पांच सेक्टर में बांटा शहर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमपात से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने हिमपात से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र शिमला में नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित कर दिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्राथमिकता के आधार पर सभी मार्ग खोलने के निर्देश दिए। जिला के सभी स्थानों पर पानी, बिजली, आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं दूध की उचित व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा मजदूरों को तैयार रखने को कहा।

पांच सेक्‍टर में बांटा शहर

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर को हिमपात के लिए पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने सेक्टर वार सभी नोडल अधिकारियों को अपने अधीन सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-एक के तहत संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां एवं भट्ठाकुफर, सेक्टर-दो के तहत ढली-संजौली बाईपास, आइजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथू, भराड़ी, लांगवुड, चौड़ा मैदान, एजी आफिस, अनाडेल एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय होगा।

पांचवें सेक्‍टर में राज्‍य सचिवालय

इसके अलावा सेक्टर तीन के तहत टूटीकंडी, बाईपास एनएच सड़क वाया आइएसबीटी से शोघी तक, चक्कर, बालूगंज, टुटू, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकासनगर एवं न्यू शिमला, सेक्टर चार के तहत डीसी कार्यालय, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला चौक तक, यूएस क्लब, ओकओवर, राजभवन, बेनमोर, रिज, जोधा निवास, हालीलोज, जाखू, रिच माउंट, राम चंद्रा चौक, केएनएच एवं हाईकोर्ट तथा सेक्टर पांच के तहत हिमाचल प्रदेश सचिवालय छोटा शिमला, नवबहार, ब्राकहस्ट, मैहली, कुसुम्पटी और पंथाघाटी शामिल हैं।

पैदल चलने वाले रास्तों से भी बर्फ हटाने का होगा काम

उपायुक्त नेगी ने कहा कि नगर निगम शिमला शहर में प्रमुख मार्गों को खोलने के लिए सभी तैयारियों को सुनिश्चित करे। इसके तहत स्वास्थ्य संस्थानों व आवागमन के लिए प्रयोग होने वाले नियमित और अन्य आपातकालीन मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने का कार्य किया जाए। हिमपात के दौरान एंबुलेंस के लिए चेन और क्यूआरटी के लिए फोर बाई फोर गाड़ियों का भी प्रबंध किया जाएगा। अचानक हिमपात से सड़क में यदि किसी ड्राइवर को बस खड़ी करनी पड़े तो इस स्थिति में ड्राइवर एवं कंडक्टर बस में अपना मोबाइल नंबर बस में अवश्य रखें, ताकि सड़क से बर्फ हटाते समय उन लोगों से संपर्क किया जा सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top