हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने स्नातकोत्तर कक्षाओं (postgraduate classes Examinations) की परीक्षाओं की डेटशीट (Datesheet) जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी । प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर (नियमि) के अलावा, दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की रिअपीयर (Reappear Exam) परीक्षाएं इस दौरान होंगी।
डेटशीट के अनुसार पहले रिअपीयर(Reappear) की परीक्षाएं शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश (Winter vacation)समाप्त होने के बाद 21 फरवरी से नियमित परीक्षाएं शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश 19 फरवरी तक हैं। एमकाम दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 10 से 23 फरवरी तक चलेंगी। पहले व तीसरे सेमेस्टर की नियमित परीक्षाएं 24 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी।
एमए भूगोल की परीक्षाएं 10 से 27 फरवरी
एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (MA Journalism and Mass Communication) की परीक्षाएं 10 फरवरी से तीन मार्च, एमए योगा की परीक्षाएं 10 फरवरी से पहली मार्च, एमए बिजनेस इकोनामिक्स की परीक्षाएं 10 फरवरी से दो मार्च, एमए भूगोल की परीक्षाएं 10 से 27 फरवरी, एमए संगीत की परीक्षाएं 15 से 22 फरवरी तक प्रस्तावित हैं।
परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर पहली मार्च तक चलेंगी
एमबीए की परीक्षाएं 10 फरवरी से 16 मार्च तक चलेंगी। एमबीए ग्रामीण विकास विषय की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में होंगी। एमसीए की परीक्षाएं 13 मार्च तक चलेंगी। विधि विभाग की परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च तक, एमएससी बाटनी, जूलाजी, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, जियोलाजी की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होकर पहली मार्च तक चलेंगी।