खबर आज तक

Himachal

Shimla : कम हिमपात से निराश पर्यटन कारोबारियों को अब गर्मियों में बेहतर कारोबार की आस

Featured

खबर आजतक, शिमला ब्यूरो

राजधानी शिमला में आजकल सप्ताहांत पर बहुत कम अन्य राज्यों के पर्यटक पहुंच रहे हैं। बर्फ न होने के कारण इस बार विंटर सीजन ठंडा रहा। फरवरी में महज वीकेंड पर ही पर्यटक शिमला आए। इससे पर्यटन कारोबार को खासा धक्का लगा है। पर्यटकों को पहाड़ों की बर्फ ज्यादा लुभाती थी, लेकिन इस बार बर्फबारी न के बराबर हुई है। इस कारण इस वर्ष पर्यटन सीजन अभी तक मंदा ही रहा है। वहीं अब पर्यटन कारोबारियों को अप्रैल व मई में आने वाले सैलानियों से ही कारोबार की आस है। इन महीनों में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बहुत तेज हो जाती है। इस कारण अधिकतर पर्यटक शिमला का रुख करते हैं।

फीसद हुई

पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार आजकल पर्यटकों की आमद घटकर 30 से 40 फीसद ही रह गई है। पिछले एक महीने यही आमद 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन शहर में पिछले महीने की हल्की बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद लगातार घटती ही जा रही है। शहर के होटल भी अब कुछ हद तक खाली हो गए हैं। पर्यटकों के कम होने से पर्यटन कारोबारी भी कारोबार अच्छा न चलने के कारण परेशान हैं। हालांकि शाम के समय थोड़े बहुत पर्यटक मॉल रोड घूमने जरुर आते हैं। लेकिन कारोबार कम ही होता है।

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने कहा कि इस बार बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। सप्ताहांत पर भी काफी कम पर्यटक आ रहे हैं। उम्मीद है गर्मियों में पर्यटक आएंगे। सरकार को एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा है। इसमें शहर व आसपास नए पर्यटक स्थल विकसित करने और पर्यटन गतिविधियां करवाने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top