खबर आजतक, मनाली ब्यूरो
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई थी। अब बर्फ हटने के बाद शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने सैलानियों के फोर बाई फोर वाहनों के लिए टनल खोल दी है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिले के लोग टनल से होकर सभी तरह के वाहनों में सफर कर सकेंगे। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टनल से होकर गुजरने के लिए समयसारिणी भी तय की गई है। सभी वाहन टनल से सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही आर-पार हो सकेंगे।
फिसलन को देखते हुए ट्रक और दोपहिया वाहनों को अनुमति नहीं दी है। किलाड़ और पांगी जाने के लिए सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों और सूमो गाड़ी के पहियों में चेन लगाकर चलना होगा। उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि सड़क एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है। इसलिए पुलिस विभाग यातायात की आवाजाही सुनिश्चित करेगा।