खबर आजतक,पालमपुर ब्यूरो
हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ के लिए विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग बीड़ बिलिंग घाटी में छह साल के अंतराल के बाद अप्रैल माह में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में हठखेलियां करते नज़र आएंगे। बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) ने इस साल अप्रैल और अक्टूबर में कांगड़ा घाटी के बीड़-बिलिंग में विश्व कप पैराग्लाइडिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया है। जिसके लिए पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (PWCA) को अप्लाई कर दिया है। अप्रैल माह में प्रे-वर्ल्ड एक्यूरेसी कप और अक्टूबर में क्रॉस कंट्री कॉम्पिटिशन आयोजन प्रस्तावित हैं। हालाँकि, पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (PWCA) द्वारा अभी तक आयोजन की तारीखों को अधिसूचित नहीं किया गया है। लेकिन बीपीए के प्रेजिडेंट अनुराग शर्मा ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मर्तवा हमें यह दोनों कॉम्पिटिशन आयोजित करने का मौका मिलेगा।
बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एरो क्लब ऑफ़ इंडिया सदस्य होने के चलते PWCA फ्रांस को समय पर ही बिड कर दिया है। साल 2015 में BPA ने बीड़-बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री के वर्ल्ड कप का सफल आयोजन कर चुकी है। BPA के प्रेजिडेंट अनुराग शर्मा ने कहा कि BPA ने छह साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि BPA ने अपने कैलेंडर पर घटना की अधिसूचना के लिए पैराग्लाइडिंग विश्व कप संघ (पीडब्ल्यूसीए) को आवेदन किया था। PWCA एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी है जो इस तरह के वैश्विक साहसिक कार्यक्रम आयोजित करती है और पायलटों का चयन करती है। अनुराग शर्मा ने कहा कि बीपीए इस आयोजन में राज्य सरकार और पर्यटन विभाग से भी सहयोग मांगेगी। बिलिंग में पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को आयोजित करने में बीड़-बिलिंग को विश्व मानचित्र पर लाने में धर्मशाला के विधायक और बीपीए के चेयरमैन और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
एशिया में पहले नंबर पर है पैराग्लाइडिंग साइट
बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे और एशिया में पहले स्थान पर है। दुनिया भर के पैराग्लाइडिंग के शौकिनों का बीड़-बिलिंग घाटी पसंदीदा स्थान है। दुनिया भर से साहसिक पर्यटन के शौकीन यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिये यहां आते हैं। यहां के युवा पैराग्लाइडिंग केवल रोजगार के लिए नहीं पैराग्लाइडिंग करते बल्कि यहां पैराग्लाइडर पॉयलट ज्योति ठाकुर, अरविंद, प्रकाश, मंजीत, कमल, सुरेश जैसे दर्जनों होनहार पैराग्लाइडर्स ने चीन, नेपाल, बुलगारिया, जापान इत्यादि देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। 2600 मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरी जाएगी। बीड़-बिलिंग की टेक आफ साइट समुद्र तल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि लैंडिंग साइट बीड़ (क्योर) समुद्र तल से 2080 मीटर की ऊंचाई पर है। 2002 से बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन आरंभ हुआ था, 2003 ,2008,2013 और
2015 में BPA और प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड और वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा चुका है। हवाई मार्ग से बीड़ पहुंचने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट तक हवाई सेवा उपलब्ध है। कांगड़ा एयरपोर्ट से बीड़ 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलमार्ग से आने वाले पर्यटक पठानकोट के चक्की बैंक तक रेल यात्रा कर पहुंच सकते हैं। बैजनाथ से बीड़ की दूरी 11 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त पठानकोट, दिल्ली, चंडीगढ़ से पर्यटक सड़क मार्ग से भी बैजनाथ पहुंच सकते हैं। बैजनाथ से बस या टैक्सी के माध्यम से बीड़ पहुंचा जा सकता है।