हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा हाल ही जारी सिविल जज कैडर 2023 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के बाद कई सक्सेस स्टोरियां सामने आई हैं। उन्हीं में से एक है जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घांघल की बेटी सुष्मिता शर्मा की। सुष्मिता शर्मा का “सिविल जज” के लिए चयन हुआ है। सुष्मिता शर्मा के परिवार के लिए उनकी बेटी का सीधे सिविल जज बनना सबसे यादगार पल है।
सुष्मिता शर्मा की इस उपलब्धि पर शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार, चुराह विधानसभा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज , घांघल पंचायत के प्रधान प्रताप ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उत्कर्ष चौधरी, उप प्रधान अमर सिंह, वार्ड पंच दलीप , वरिष्ठ कार्यकर्ता कांता शर्मा और रजनी देवी ने सुष्मिता शर्मा और इनके परिवारजनों को उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सुष्मिता पूरे परिवार को समस्त नाचन वासियों और मेरी तरफ से एक बार पुनः ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं, उन्होंने कहा कि सुष्मिता शर्मा की इस उपल्बधि पर प्रदेश व समस्त नाचन वासियों को गर्व है।
बता दें कि सुष्मिता के पिता रवि गौड़ जोकि शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं वहीं, सुष्मिता की माता नीना गौड़ भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।