रविवार देर रात चले बचाव अभियान के क्रम में सोमवार को श्री हेमन्त कुमार ठाकुर (हि० पु० से०) उप पुलिस अधीक्षक (मु०) केलांग ने स्वयं बचाव अभियान के नेतृत्व का जिम्मा सम्भाला। श्री हेमन्त कुमार ठाकुर जी के नेतृत्व में पुलिस बचाव दल कोकसर से छतड़ू के लिये घटनाक्रम निरीक्षण व आवश्यक बचाव कार्य हेतु रवाना हुआ। पहले पड़ाव में डोरनी नाला में BRO की मदद से सड़क बहाल करवाई गई व छतड़ू से डोरनी नाला के बीच फंसे 23 वाहनों (01 बस सहित) को निकाला गया। इसके उपरान्त छतड़ू से करीब 02 किलोमीटर पहले सड़क पुनः बाधित मिलने पर बचाव दल पैदल ही छतड़ू पहुंचा जहां पर करीब 150 लोग फंसे मिले। बचाव दल द्वारा जिला प्रशासन को घटनास्थल की स्थिति से अवगत करवाकर दो बसों की मांग की जो करीब 06 बजे छतड़ू के पास बाधित मार्ग वाले स्थान पर पहुंची। मौका से 110 व्यक्तियों जिसमें 56 महिलायें व 10 बच्चे शामिल थे को बचाव कर लाया गया जिनमें 28 विदेशी चिकित्सकों का एक दल भी शामिल है। बचाव किये सभी व्यक्ति मनाली को भेजे गये हैं। मनाली से यह सभी अपने गन्तव्य की ओर अग्रसर होंगे। इसके अतिरिक्त छतड़ू में 30 गाड़ियां अभी फंसी हुई हैं जिनके चालकों ने स्वेच्छया अपनी गाड़ियों के पास रूकना चाहा जबकि 02 गाड़ियों में सवार व्यक्ति काजा को सुरक्षित वापिस भेजे गये हैं। ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग छतड़ू के पास बादल फटने के कारण नालों के प्रवाह व सड़क टूट जाने से अभी भी बाधित है जिसकी बहाली का कार्य लगातार जारी है। बादल फटने के कारण दिनांक 31.07.2022 को छतड़ू के पास नाले में मलबा आने से एक गाड़ी DL5CN 9214 (i20) के मलबे में फंसकर बहने से नुकसान की सूचना है। इस घटना में कोई जान का नुकसान न है।w आपात स्थिति में या कोई सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर पर सम्पर्क करें।