खबर आजतक, कुल्लू ब्यूरो
कुल्लू में मंगलवार को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ माकपा ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इससे पूर्व पार्टी द्वारा कुल्लू में लोगों के साथ सरवरी से जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली। पार्टी के जिला महासचिव होतम सिंह सौंखला ने कहा कि मोदी सरकार अमीर को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों से आम जनता की रोजी-रोटी पर लगातार हमले जारी है। केंद्र की भाजपा सरकार ने अदाणी व अन्य पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के सिवा कुछ नही किया।
अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों की हो जांच
होतम सिंह सौंखला ने कहा कि अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की उच्चस्तरीय जांच होना आवश्यक है। जब तक जांच पूरी नही होती और सच सामने नहीं आता तब तक देश और देश की जनता के हितों की हिफाजत की जानी चाहिए। एलआइसी के करीब 80,000 करोड़ रुपये अदाणी की कंपनियों में लगे है। उन्होंने आगे कहा कि एसबीआई से कुल बैंकों का 40 फीसदी ऋण लिया गया है। दोनों ऐसी संस्थाएं है जिनके पास करोडों भारतीयों ने भविष्य की सुरक्षा की खातिर अपनी जिंदगी भर की बचत को लगाया है। मोदी सरकार मौन बैठी है। देश में अमीरी और गरीबी के बीच खाई बहुत बढ़ रही है।
जीएसटी को खत्म करने की मांग
होतम सिंह सौंखला ने मांग की है कि महंगाई पर रोक लगाने के लिए सभी आवश्यक वस्तुओं पर तथा विशेषकर खाद्य सामग्री पर लगाए गए जीएसटी को खत्म किया जाए। सबको सस्ता राशन दिया जाए, रोज़गार पैदा करने करने वाली परियोजनाओं में सार्वजनिक निवेशों को बढ़ाया जाए।
जनता पर आर्थिक बोझ डालेगा ये बजट
पार्टी कुल्लू लोकल कमेटी के सचिव गोविंद भंडारी ने कहा कि एक फरवरी में मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया, वह बजट जनता पर और आर्थिक बोझ डालेगा। महंगाई, गरीबी, भुखमरी इस बजट से और ज्यादा बढ़ेगी। मनरेगा के बजट में 33 फीसदी की कटौती की है। पेट्रोलियम के लिए सब्सिडी में 75 फीसदी की भारी कटौती की है। हर क्षेत्र में बजट बढ़ाने के लिए सरकार से मांग करती है। प्रदर्शन में जिला सचिवालय सदस्य राजेश ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य भूप सिह, सर चंद ठाकुर, ममता नेगी, खेमचंद, चमन ठाकुर, गुरजीत सिंह गिल और नील चंद शामिल हुए।