खबर आज तक

Himachal

Kangra : 95 लाख से बनेगा नरवाणा स्कूल का नया भवन 

Featured

खबर आजतक, कांगड़ा ब्यूरो 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरवाणा में 95 लाख की लागत से नया भवन बनकर तैयार होगा। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने आज शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कस्बा नरवाणा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने नरवाणा स्कूल का स्तरोन्नयन कर इसे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिलवाया था। जिससे बच्चों को अब यहां बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा सुविधा मिल रही है। नये भवन से विद्यार्थियों को मिलेंगी अधिक सुविधाएं सुधीर शर्मा ने कहा कि नरवाणा स्कूल को विकसित कर विद्यार्थियों को ओर अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से यहां नौ कमरों के एक नये भवन का निर्माण किया जाएगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि 95 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।

नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधांए उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ओर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। उन्होंने विभाग को इसके निर्माण कार्य को कम से कम समय में प्रवीणता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के पुराने भवन में हाने वाले रिपेयर के काम, रास्ते और पार्किंग के निर्माण कार्य को करने के निर्देश भी विभाग को दिए। सुधीर शर्मा ने कार्यक्रम में वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को नवाजा। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने प्रस्तुती देने वाले बच्चों को 21000 रुपये देने की घोषणा की।

नरवाणा में बनेगा खेल स्टेडियम और जिम

सुधीर शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी और युवाओं के समग्र विकास के लिए पढ़ाई से साथ-साथ खेल-कूद और अन्य गतिविधियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि नरवाणा में 15 लाख रूपये की लागत से खेल स्टेडियम और 5 लाख रूपये से एक जिम का निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेल-कूद और व्यायाम के लिए अच्छी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा क्षेत्र को विकसित सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से ओर अधिक विकसित करने के लिए नरवाणा और आस-पास के क्षेत्र में नवीन परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरवाणा से चटकर तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने का अच्छा स्कोप हैं।

क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यहां पर पैराग्लाइडिंग से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। विधायक ने कहा कि यहां पर बने ट्यूलिप गार्डन को भी पुनः विकसित कर इसे जल्द शुरु किया जाएगा। जिससे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग आ सकें। इस मौके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरवाणा के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शकुन मनकोटिया, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top