जिला सोलन (Solan) में प्रशासन अतिक्रमणकारियों (Encroachers) के खिलाफ सख्त हो गया है। बुधवार को प्रशासन की टीमों ने अतिक्रमण पर JCB चलाई। सोलन को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन सोलन लगातार कार्रवाई कर रहा है, पिछले सप्ताह से प्रशासन की टीम में नाप नपाई के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी (Warning) दे रहा है।
दो पहिया वाहन के हुए चालान
सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों (Shopkeepers) का जहां सामान हटाया गया है वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे पार्क किए गए दो पहिया वाहन के चालान भी किए गए हैं। इस दौरान शेड और रेलिंग को भी हटाया गया। बुधवार को यह मुहिम एसडीएम सोलन कविता ठाकुर की अध्यक्षता में शहर के मॉल रोड़ सोलन पर चलाई गई।
SDM बोलीं- आज मुहिम का दूसरा सप्ताह
SDM सोलन कविता ठाकुर ने बताया कि सोलन शहर में नाजायाज अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आज इस मुहिम का दूसरा सप्ताह है। आज शहर के मॉल रोड़ ओल्ड DC ऑफिस के पास अतिक्रमण को हटाया गया है ताकि राहगीरों और वाहनों को चलने में दिक्कत न हो। अतिक्रमण होने से जाम जैसी समस्या (Jam Problem) भी यहां पर रहती थी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम आम हो गया था व राहगीर भी परेशान थे। इसलिए प्रशासन अब अपना पूरा कार्य कर रहा है और अपनी जमीन को खाली करवा रहा है। इस दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।