दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद और हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव में जीते विधायकों की शपथ से पहले नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है यह बैठक 11 जून को शिमला में वली पार्क सर्किट हाउस में होगी। इसके अगले दिन 12 जून को नए विधायकों की शपथ है। भाजपा विधायक दल की इस बैठक में धर्मशाला से चुनाव जीतकर आए सुधीर शर्मा और बड़सर से चुनाव जीत कर आए इंद्रदत्त लखनपाल पहली बार शामिल होंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के लिए दिल्ली गए थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने तीसरी बार भाजपा और एनडीए को अपार जनसमर्थन देने के लिए देशवासियों का भी आभार व्यक्त किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा। तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए है वह सभी बाक़ी के दो कार्यकाल के लक्ष्यों की तरह आसानी से निर्धारित समय के भीतर प्राप्त होंगे। जयराम ठाकुर भी दिल्ली पहुंच कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि तीसरा कार्यकाल बाक़ी दोनों कार्यकाल से अलग और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ होगा।