शिमला: प्रदेश की सूक्खू सरकार ने आईपीएस अधिकारी अतुल वर्मा को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है। अतुल वर्मा 1991 बैच के आइपीएस हैं। वर्तमान में वह सीआईडी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने दो माह पहले अतुल वर्मा को सीआईडी का महानिदेशक नियुक्त किया था। वह कुछ महीने पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। अतुल वर्मा झारखण्ड के मूल निवासी हैं। उनकी तैनाती संजय कुंडू की जगह हुई है। संजय कुंडू पिछले कल डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नजरअंदाज किया है। वरिष्ठता क्रम में हिमाचल कैडर के दो अफसर उनके ऊपर हैंं। इनमें 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं संजीव रंजन ओझा हैं। हाल ही में डीजीपी कुंडू के छुट्टी जाने पर सरकार ने एसआर ओझा को ही 13 दिनों के लिए डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। ओझा की कुछ माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी हुई है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआरपीएफ में एडीजीपी के पद पर तैनात थे।
ओझा के बाद वरिष्ठता में हिमाचल कैडर के वर्ष 1990 बैच के आईपीएस श्याम भगत नेगी हैं। हालांकि वह भी केंद्रीय प्रतिनियुकि पर नई दिल्ली में हैं। प्रदेश सरकार में दोनो आईपीएस अधिकारियों की अनदेखी कर 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी अतुल वर्मा को डीजीपी की कमान सोंपी है।