खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर का धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलने का सपना मई में पूरा हो जाएगा। करीब डेढ़ माह पूर्व डेविड वार्नर ने भारत दौरे पर आने से पहले धर्मशाला स्टेडियम की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने इंस्टा फॉलोअर्स से इसकी लोकेशन के बारे में पूछा था। इससे पूर्व वार्नर ने 22 जुलाई 2022 को सोशल मीडिया पर धर्मशाला स्टेडियम की फोटो शेयर कर इसके अपना पसंदीदा स्टेडियम बताया था। धौलाधार की हसीन वादियों में बनाया गया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला अपने खूबसूरती के कारण पूरे विश्व में अलग पहचान बनाए हुए है।
वहीं विदेशी क्रिकेटर भी यहां खेलने के लिए हर दम तैयार रहते हैं, लेकिन धर्मशाला स्टेडियम में एक मार्च से होने वाला टेस्ट मैच आउटफील्ड ठीक न होने के चलते इंदौर के होल्कर स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया थ। जिसके चलते वार्नर का यहां आने को सपना पूरा नहीं हो पाया था। अब धर्मशाला में दो आईपीएल मैच होने के चलते यहां खेलने आएंगे। वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार कप्तान के तौर पर आईपीएल खेलेंगे। 17 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच शाम को 7:30 सात बजे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पूर्व भी वार्नर धर्मशाला में 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर ने 10 जनवरी को इंस्टा पर धर्मशाला स्टेडियम की फोटो शेयर कर इसके बारे में पूछा था। वहीं उन्होंने यहां पर टेस्ट मैच खेलना था, मैच शिफ्ट होने के कारण वह नहीं आ पाए थे। उन्होंने कहा कि अब वार्नर बतौर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से यहां पर आईपीएल मैच खेलेंगे।