खबर आजतक, बद्दी ब्यूरो
आयकर विभाग ने मंगलवार को देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में यूफ्लेक्स पैकेजिंग कंपनी के ठिकानों पर दबिश दी। प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थितअल्टीमेट फ्लैक्सपैक लिमिटेड कंपनी के ठिकाने पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम सुबह बद्दी स्थित यूफ्लेक्स पैकेजिंग कंपनी में पहुंची। टीम के पहुंचते ही कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। टीम ने कंपनी में अंदर-बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया।
आयकर विभाग की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम कंपनी की ओर से टैक्स चोरी मामले में दबिश दी है। यूफ्लेक्स कंपनी पान मसाले की पैकेजिंग से संबंधित कारोबार करती है। आयकर विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, जम्मू कश्मीर,हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 64 जगहों पर यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि आयकर विभाग की टीम पुलिस प्रशासन की ओर से सेवाएं दी जा रही हैं। कहा कि फिलहाल जांच किस विषय को लेकर है उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।