खबर आजतक, शिमला ब्यूरो
इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में न्यू ओपीडी पांच मार्च से शुरू होगी। ओपीडी शुरू होने से पहले प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 13 मंजिला भवन में प्रशासन ने अग्निशमन यंत्र लगाए हैं, लेकिन यंत्र दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं। इनकी एक्सपायरी डेट 2020 की है। न्यू ओपीडी का उद्घाटन पूर्व सरकार के समय में हो गया था। कानूनी विवादों के चलते ओपीडी शिफ्ट नहीं हो पाई थी। अब जब ओपीडी को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है तो प्रशासन ने यंत्रों को बदलना उचित नहीं समझा है। प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ सकती है। यदि भवन में कभी आग लगती है तो ये किसी भी काम के नहीं है। इन यंत्रों के माध्यम से किसी भी तरह की आग नियंत्रण नहीं की जा सकती है।
नए ओपीडी भवन को शुरू करने की तैयारी
अस्पताल में मरीजों से लेकर तीमारदारों की सुरक्षा के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन एक्सपायर संत्र उनके दावों की पोल खोल रहा है। नए ओपीडी भवन को शुरू करने की तैयारी तो की जा रही है, लेकिन इसकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का काम नहीं हो परा है। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इसका उद्घाटन भी कर दिया था लेकिन कुछ निजी भूमि और एनजीटी के आदेश के कारण मामला लटका हुआ था। अब इसे शुरू किया जा रहा है।