ICC World Cup: 2023
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट का रोमांच अब अपने उफान पर है। धर्मशाला पहुंची अफगानिस्तान और बाग्लादेश की टीम ने वीरवार को खिली धूप के बीच जमकर अभ्यास किया।
सात अक्तूबर को होने वाले मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी खुद को धर्मशाला की परिस्थितियों के साथ ढलने में प्रयास कर रहे हैं। यह मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी 6 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंच जाएगी।
मौसम की बात करें तो इन दिनों धर्मशाला का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है तो दिन के समय खिलखिलाती धूप मौसम और भी खुशनुमा बना रही है। आने वाले दो-तीन दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।