ICC World Cup
धर्मशाला : धौलाधार की खूबसूरती पहाड़ियों के तलहटी के बीच बने इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच 2 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से रुकावट आई। दोनों देशों के लोग अपनी-अपनी टीम को चीयरअप करने के लिए पहुंचे हैं।
मंगलवार को भी बारिश होने जे चलते जहाँ क्रिकेट प्रेमियों में उदासी छाई हुई थी लेकिन 3 बजये के बाद बारिश धम जाने के बाद स्टेडियम में हर कोई खुश दिखाई दिया। आपको बता दें एचपीसीए ने क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा रहेआईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैचों में स्कूली छात्रों को भी मैच देखने के लिए निमंत्रण दिया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को खेल जा रहे साउथ अफ्रीका ओर नीदरलैंड के बीच हो रहे मुकाबले को देखने के लिए स्कूली छात्र भी हाथ में भारत का झंडा लेकर मैच देखने आए हैं। स्कूली छात्रों ने भारत का झण्डा लेकर इंडिया को चीयर अप करती नज़र आई।
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका से महिला दीना जोहान्सबर्ग से विशेष रूप से धर्मशाला में मैच देखने के लिए आपने दो ग्रैंडसन के साथ पहुंची है। खास बात यह है कि उनका बेटा नीदरलैंड की टीम में खेलता है।