खबर आज तक

Himachal

HP University UG Result: खराब रिजल्‍ट पर कमेटी आज सौंपेगी रिपोर्ट, 300 विद्यार्थियाें के पेपर दोबारा होंगे चेक

HP University UG Result News, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के तहत बहुत कम परीक्षा परिणाम वाले 10 कालेजों के 300 विद्यार्थियों के पेपर दोबारा चेक होंगे। वहीं, इस मामले में आज शनिवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन आफ स्टडी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी को शनिवार तक रिपोर्ट सौंपने का समय दिया है। विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर ज्योति प्रकाश ने बताया कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।

आनलाइन सिस्‍टम की भी होगी जांच

जिन विद्यार्थियों ने लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। इसके साथ आनलाइन सिस्टम को जांचा जाएगा कि कहीं फीडिंग या उसके बाद सिस्टम कोई गलती तो नहीं कर रहा है। विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।

10 हजार में से दाे हजार ही हुए हैं पास

बीएससी प्रथम वर्ष में 10000 विद्यार्थियों में से 2000 पास हुए हैं। 15 को कंपार्टमेंट आई है। 1200 विद्यार्थियों का परिणाम नहीं आया है। वहीं, कामर्स संकाय का 33 प्रतिशत परिणाम रहा है। कला संकाय का परिणाम भी खराब है। इसके विरुद्ध प्रदेशभर में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top