लोकसभा और धर्मशाला में हो विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी बनाए हुए है। बार्डर एरिया के साथ-साथ जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस हर गाड़ी की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते चुनावी बेला में कांगड़ा जिला के धर्मशाला में संदिग्ध रूप से रह रहे पंजाब के बटाला व गुरदासपुर के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन चारों का कोई स्थानीय कनेक्शन तो नहीं है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। यह जानकारी एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने दी।
इन चार लोगों को स्लेट गोदाम एरिया से पकड़ा गया है। जब इनसे पूछताछ की गई वे यहां आने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। चारों संदिग्धों ने बताया कि उन्हें किसी मंत्री के पीए ने फोन कर यहां यह कह कर बुलाया था कि आपकी ड्यूटी यहां लगाई गई है। एसपी ने बताया कि यह चारों नरवाणा के एक निजी होटल में 21 मई से ठहरे हुए थे। उनके साथ कुछ लोग और भी थे, जो मौके से फरार पाए गए हैं। एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान के 48 घंटे कोई व्यक्ति बिना पुख्ता कारणों के उस क्षेत्र में नहीं रह सकता, जिसका वहां वोट न हो। इसलिए इन चारों को सदर थाने में रखा गया है।
एसपी बोलीं, संदिग्ध दिखते ही जल्द पुलिस को बताएं
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने बताया कि किसी मंत्री के पीए ने उन्हें यहां चुनावी ड्यूटी के लिए बुलाया था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। लोगों से भी मेरी अपील है कि अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखता है, तो तुरंत लोकल पुलिस को सूचित करें ।