खबर आजतक
हिमाचल प्रदेश में 585 मेगावाट की 25 बिजली परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। रावी, ब्यास, चिनाब और सतलुज नदी समेत कई खड्डों को बिजली उत्पादन के लिए चिह्नित किया गया है। ऊर्जा निदेशालय ने बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओओटी) आधार पर इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये जल विद्युत परियोजनाएं पांच से 205 मेगावाट क्षमता तक की हैं। 18 अप्रैल को इन परियोजनाओं को आवंटित किया जाएगा।
इन 25 बिजली परियोजनाओं से संबंधित कई औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए नए स्थानों का चयन किया है। चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिला में इन 25 बिजली परियोजनाओं का निर्माण किया जाना है। सबसे बड़ी 205 मेगावाट क्षमता की परियोजना रोपा स्टेज टू और थ्री है।
इसका निर्माण किन्नौर जिला की रोपा नदी पर होना है। 20 मार्च से इन बिजली परियोजनाओं के लिए टेंडर दस्तावेज बिकना शुरू होंगे। 18 अप्रैल को दोपहर एक बजे तक दस्तावेज जमा होंगे। इसी दिन दोपहर बाद टेंडर आवंटित होंगे। ऊर्जा निदेशालय बीते कई माह से इन परियोजनाओं को आवंटित करने में जुटा हुआ है।