खबर आजतक, शिमला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होते ही पारा चढ़ना शुरू हो गया है। सुबह और शाम के समय भी ठंड कम हो गई है। बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 30, धर्मशाला में 26 और शिमला में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में सुधार आया है। महाशिवरात्रि तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 19 व 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को धूप खिली रही।
मंडी में अधिकतम तापमान 28.6, सुंदरनगर में 28.3, कांगड़ा-सोलन में 26.8, चंबा में 26.6, हमीरपुर में 26.3, धर्मशाला में 26.0, भुंतर में 25.5, नाहन में 23.0, शिमला में 20.2, डलहौजी में 18.5, मनाली में 17.4, कल्पा में 14.0 और केलांग में 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। 18 फरवरी तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज होगी। न्यूनतम तापमान में सुधार होने से कल्पा माइनस से बाहर आ गया है। मैदानी जिलों में धुंध पड़ने का सिलसिला भी अब थम गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 फरवरी से किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 4.4, भुंतर 4.8, कल्पा 1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.4, नाहन 9.3, केलांग माइनस 5.7, पालमपुर 8.0, सोलन 7.4, मनाली 3.0, कांगड़ा 7.6, मंडी 5.1, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.3, चंबा 6.9, डलहौजी 10.8, जुब्बड़हट्टी 10.8, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी माइनस 4.8, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 4.2, सेऊबाग 3.5, धौलाकुआं 6.3, बरठीं 4.5, पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
लाहौल-स्पीति में 134 सड़कें, छह पेयजल योजनाएं ठप
वहीं, प्रदेश में बुधवार शाम तक 144 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इसके अलावा 12 बिजली ट्रांसफार्मर और 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित रहीं। लाहौल-स्पीति जिले में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जनजीवन अभी पटरी पर नहीं लौटा है। जिले में 134 सड़कें, छह पेयजल योजनाएं और एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। चंबा में चार, कांगड़ा-कुल्लू में दो-दो और शिमला-किन्नौर में एक-एक सड़क ठप रही। चंबा में आठ, किन्नौर में दो और शिमला में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहा। चंबा जिला में चार पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं।