हिमाचल प्रदेश में 18 से 60 साल तक की महिलाओं को 1500रु मासिक देने के मसले में गठित कैबिनेट सब कमेटी की आज शिमला में बैठक बुलाई गई । इसमें देखा जाएगा कि महिलाओं को किस तरह 1500रु दिए जाएं।
सुक्खू सरकार की पहली मंत्रि-मंडल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया था। इसमें एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देने को बोला गया है। लिहाजा आज कमेटी के चेयरपर्सन धनीराम शांडिल ने सब कमेटी की पहली बैठक बुलाई है।
आज की बैठक में यह देखा जाएगा कि प्रदेश में 18 से 60 साल की कुल कितनी महिलाएं हैं। यदि सभी को 1500रु मासिक दिया गया तो इससे राज्य सरकार पर सालाना कितने करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय का बोझ पड़ेगा। यह राशि कैसे जुटाई जाएगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश पर पहले ही 71 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है। महिलाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी कुछ और सुझाव भी सीएम को दे सकती है।