खबर आजतक
कुल्लू जिला प्रशासन कुल्लू की जांच कमेटी ने मणिकर्ण घाटी के होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, रेस्तरां व कैंपिंग साइट का निरीक्षण फिर शुरू कर दिया है। पहले चरण में कसोल में होटलों व कैंपिंग साइट का निरीक्षण किया गया। आठ होटल व कैंपिंग साइट में कमियां पाई गईं। कुछ होटल संचालकों ने अनुमति पांच कमरे की ली जबकि आठ कमरे बना लिए। कुछ होटल संचालकों के पास अनुमति नहीं है। कुछ लोगों ने अवैध रूप से कैंपिंग साइट का निर्माण किया है।
संचालकों को जारी नोटिस
नगर नियोजन विभाग (टीसीपी) ने नियमों का उल्लंघन करने पर इन होटल व कैंपिंग साइट के संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। इससे मणिकर्ण घाटी के होटल, होम स्टे व कैंपिंग साइट संचालकों में हड़कंप मच गया है। कसोल में टीसीपी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पर्यटन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर होटल व कैंपिंग साइट को चलाया जा रहा है। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने संयुक्त कमेटी के गठन का निर्देश दिया। अब कमेटी गठित होने के बाद मणिकर्ण घाटी के होटल, होम स्टे, रेस्तरां व कैंपिंग साइट का निरीक्षण करना शुरू कर दिया गया है।
संचालकों पर होगी कार्रवाई
पहले चरण में कसोल और इसके बाद मणिकर्ण, रशोल, छलाल, तोष, तुलगा, कटागला, खीरगंगा सहित पूरी मणिकर्ण घाटी के होटलों में जांच की जााएगी। कमियां पाए जाने पर होटल, होम स्टे, रेस्तरां व कैंपिंग साइट संचालकों पर कार्रवाई होगी। इन बोर्ड व विभागों के अधिकारी हैं कमेटी में जिला प्रशासन की ओर से बनाई कमेटी में एसडीएम कुल्लू, टीसीपी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, बिजली बोर्ड व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी मणिकर्ण घाटी में होटल, होम स्टे, रेस्तरां व कैंपिंग साइट की जांच कर रही है।
ताक पर रखे नियम
मणिकर्ण घाटी के होटल, होम स्टे, रेस्तरां व कैंपिंग साइट में कई प्रकार की कमियां हैं। यहां नियमों का ताक पर रखकर व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग में खाली पदों के कारण होटलों की नियमित जांच नहीं हो पाती है। इसका लाभ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालक उठाते हैं। कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा कि मणिकर्ण घाटी में संयुक्त कमेटी की ओर से होटल, होम स्टे, रेस्तरां व कैंपिंग साइट की जांच की जा रही है। पहले चरण में कसोल में आठ होटल व कैंपिंग साइट में कमियां पाई गई हैं।