खबर आजतक
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने जल शक्ति विभाग के निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए फील्ड स्तर के अभियंताओं की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब अधीक्षण अभियंता छह करोड़ रुपये के काम करा सकेंगे। वहीं, अधिशाषी अभियंता (चयनित) को 1.25 करोड़ रुपये तक काम कराने के लिए समक्ष बनाया है।
इसके अलावा अधिशाषी अभियंता (अचयनित) 75 लाख और अतिरिक्त अभियंता 10 लाख रुपये तक के काम अपने स्तर पर करा सकेंगे। पहले इन अभियंताओं की वित्तीय शक्तियां कम थीं, जिस कारण विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए मामला उच्च अधिकारियों को भेजना पड़ता था। इन अधिकारियों की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी।