हमीरपुर। जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र नादौन को आजादी के 75 वर्ष के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम का बस डिपो और स्टैंड मिलने जा रहा है। नादौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू नई सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में अपने चुनावी क्षेत्र को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश पारित होने के बाद एक्शन मोड में आए परिवहन निगम ने नादौन में बस डिपो और बस स्टैंड के लिए भूमि भी तलाश कर ली है। उपमंडल नादौन के तहत कोहला और कलूर के मध्य राधा स्वामी भवन के साथ खाली पड़ी जमीन हिमाचल प्रदेश सरकार के रिजर्व पूल में है। यहां पर करीब 03-76-73 क्षेत्रफल रकवा बस डिपो के लिए चिह्नित किया गया है। यह जगह नादौन से ऊना राष्ट्रीय उच्च मार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर है। हिमाचल प्रदेश लीज एक्ट-2013 के तहत एचआरटीसी के नाम पर लीज डीड होनी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से त्वरित कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद गत दिवस एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने एसडीएम नादौन विजय कुमार, एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है। डीड के लिए फाइल उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में जमा करवा दी गई है। माना जा रहा है कि नई सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में नादौन एचआरटीसी बस डिपो और बस अड्डे के प्रस्ताव पर मुहर लगने वाली है। यहां पर नया बस अड्डा बनने से लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
उधर, एसडीएम नादौन विजय कुमार ने माना कि कोहला-कलूर के मध्य खाली भूमि को एचआरटीसी बस डिपो के लिए चिन्हित किया गया है। इस बारे में अधिक जानकारी एचआरटीसी के अधिकारी ही दे सकते हैं।
हमीरपुर में वर्ष 2011 में रखी थी बस स्टैंड की आधारशिला
वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जिला मुख्यालय के बाईपास पर एचआरटीसी बस स्टैंड की आधारशिला रखी थी। जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड के लिए 72 कनाल भूमि एचआरटीसी के नाम पर की जा चुकी है। जहां पर बस स्टैंड प्रस्तावित है, वहां पर करीब 150 पेड़ों को उस समय काटा गया। लेकिन उसके बाद पांच साल तक वीरभद्र सिंह की सरकार और अगले पांच साल तक जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यहां बस स्टैंड के निर्माण में कोई रुचि नहीं ली। बस स्टैंड का काम शुरू न होने से बस चालकों और यात्रियों को परेशानी हो रही है।