खबर आज तक

Himachal

Dharamshala : पशुशाला में आग लगने से सवा तीन लाख रुपये का नुकसान, बाल-बाल बचे मवेशी

Featured

खबर आजतक, धर्मशाला ब्यूरो

घुमारवी थाना के तहत बल्ह चुराणी पंचायत के लिंगड़ी गांव में पशुशाला जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पशुशाला जलकर राख हो गई। सोमवार को लिंगड़ी गांव के कृष्ण लाल की पशुशाला में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें निकलते देखी तो एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग को बुझाया जाता तब तक पशुशाला के चार कमरे जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगने की घटना हुई उस समय मवेशी अंदर नही थे।

तीन लाख का हुआ नुकसान

अगर मवेशी अंदर होते तो मवेशी जलकर राख हो सकते थे। आगजनी की इस घटना से इमारती लकड़ी, दो थ्रेशर, घास व तुड़ी जलकर राख हो गई। पशुशाला सहित अन्य सामान का करीब तीन लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। घुमारवी थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने कहा कि आगजनी के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगजनी के क्या कारण रहे इसका पता लगाया जा रहा है।

गौ सेंचुरी की हालत देख धर्माणी ने जताई चिंता

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने नालागढ़ में स्थित हांडाकुंडी गौ सेंचुरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया तथा वहां गोवंश की हालत देखकर चिंता जाहिर की। उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करके पाया कि यहां पर बहुत काम करने की जरूरत है जिससे इस एरिया को पशुओं को रहने के अनुकूल बन सके। उन्होंने बताया कि लोग बार बार मांग करते हैं कि बेसहारा पशुओं को यहां पर भेजा जाए, लेकिन यहां की हालात देखकर लगता है कि यहां पशुओं को भेजना उन्हें मौत के मुंह में धकेलना है।

उन्होंने कहा कि पहले इस एरिया की दशा सुधारने की जरूरत है। उसके बाद अन्य पशुओं को यहां भेजने के बारे में सोच सकते हैं। उन्होंने वहां पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पहाड़ी पर पशुओं को घूमने के लिए रास्ते बनाने की जरूरत है साथ ही पौधारोपण करना होगा जिससे पशुओं को हरा चारा मिल सके। इसके अलावा इस सैंचुरी एरिया तक पहुंचने के लिए खड्ड पर पुल बनाना पड़ेगा, ताकि बरसात के दिनों में भी यहां पर आसानी से चारा पहुंचाया जा सके। यहां पर वर्मी कम्पोस्ट प्लांट भी लगाया जाएगा।

सरकार से कराएंगे बजट पास

उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि जो जो काम यहां होने हैं उसकी तुरंत योजना बनाएं तथा शीघ्र एस्टीमेट बनाकर सरकार को 31 मार्च से पहले बनाकर भेजें ताकि इसके लिए बजट का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा वह स्वयं भी 2 मार्च को शिमला जा रहे हैं तथा मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले पर चर्चा करेंगे और यहां की स्थिति को उनके सामने रखेंगे। सरकार से बजट का प्रबंध करवाएंगे।धर्माणी ने कहा कि गोवंश को इस तरह से तिल तिल मौत के मुंह में जाते नहीं देख सकते इसलिए वे स्वयं इस मामले को सरकार के सहयोग से ठीक करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को तुरंत इस पर काम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं के एल शर्मा और नालागढ़ के चिकित्सा अधिकारी संतोष भी उनके साथ रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top