बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू,
लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर हिमाचल पुलिस बॉर्डर एरिया पर रखी जा रही है विशेष नजर।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू आज प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र पावटा साहिब पहुंचे और यहां बॉर्डर एरिया पर सुरक्षा व्यवस्था का डीजीपी संजय कुंडू इन दिनों प्रदेश के दौरे पर है और लोकसभा चुनाव के मत देना जरा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है। डीजीपी के साथ एएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है और प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र पर पूरी निगरानी रखे हुए है।उन्होंने कहा की सिरमौर सीमावर्ती जिला है और इसकी सीमाएं तीन राज्यों से सटी हुई है ऐसे में यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद गंभीर हो जाती है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 19 अप्रैल को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं ऐसे में सिरमौर जिला सबसे अहम हो जाता है इस जिला की 97 किलोमीटर सीमाएं उत्तराखंड ,126 किलोमीटर हरियाणा और 2 किलोमीटर उत्तरप्रदेश के साथ लगती है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश है की बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील किया जाए और यहां पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो विशेष टुकड़िया पुलिस को दी गई है। डीजीपी ने कहा कि यह कोशिश की जा रही की 19 अप्रैल से पहले तमाम हथियार लोग थाने में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी को लेकर चुनाव आयोग विशेष रूप से गंभीर है ऐसे में शराब तस्करी पर विशेष नजर हिमाचल पुलिस रखे हुए है उन्होंने कहा कि जिला पुलिस को शराब पकड़ के लिए विशेष निर्देश दिए गए है।
DGP संजय कुंडू : उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश की करीब 1000 किलोमीटर सीमा है अन्य राज्यों से जुड़ी हुई है ऐसे में पुलिस ने पूरे हिमाचल प्रदेश में करीब 107 इंटर स्टेट नाके लगाए है। DGP ने कहा कि पुलिस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में करीब 10 करोड रुपए और 2022 में करीब 60 करोड रुपए जब्त किए थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस इस बार पुलिस और बेहतरी के साथ बॉर्डर एरिया पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग पर भी पुलिस की पूरी नजर है और इस बारे में जहां चुनाव आयोग के साथ बातचीत की गई है वहीं बैंकर्स से भी संपर्क किया जा रहा है कि अधिक लेनदेन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं और हर जिला में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।