ईमानदारी और बेईमानी के बीच लड़ाई है धर्मशाला उप-चुनाव
युवाओं से अपीलः परिवार और आस-पड़ोस में मतदान से कोई न छूटे
धर्मशालाः धर्मशाला के मतदाताओं से अपील है कि एक जून को मतदान के लिए अपने घरो से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। धर्मशाला उप-चुनाव इस बार ईमानदारी और बेईमानी के बीच है। हम सभी लोक सभा चुनावों की तैयारी कर रहे थे लेकिन प्रदेश के 6 विधायकों ने अपना ज़मीर बेच दिया, जिसके कारण लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा उप-चुनाव भी हो रहे हैं। युवाओं से भी आह्वान है कि वह सुनिश्चित करें कि अपने परिवार के अलावा आस-पड़ोस में भी मतदान करने में कोई न छूटे। यह बात एक विशेष भेंट वार्ता में धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने कही।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता को एक वोट बेईमानी के खिलाफ ईमानदारी के लिए करना है और दूसरा वोट देश में बदलाव के लिए करना है। इस बार कांगड़ा-चंबा की जनता एक सांसद को नहीं बल्कि एक केंद्रीय मंत्री का चुनाव करने जा रही है। जग्गी ने कहा कि धर्मशाला उप-चुनाव में एक तरफ जन-बल है तो दूसरी ओर धन-बल। हम सबको मिल कर धन-बल के खिलाफ मतदान करना है ताकि हमेशा की तरह ईमानदारी की जीत हो। धन के लालच में अपना ज़मीर बेचने वालों को ऐसा सबक सिखाना है कि भविष्य में ऐसा करने के बारे में कोई सोच भी न सके।
भाजपा कार्यकर्ता राजनीतिक समर्थन से उपर उठ कर करें मतदान
देवेंद्र जग्गी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वह राजनीतिक समर्थन से हट कर बेईमानी के खिलाफ मतदान करें। धन के लालच में जनमत का अपमान करने वाला भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के सिर पर बिठा दिया गया है लेकिन पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ता किसी बेईमान का साथ कभी नहीं देंगे। जग्गी ने धर्मशाला की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के हितों के सभी धर्मशाला वासियोें को एक समान दृष्टि से देखेंगे।