खबर आज तक

Himachal

CUHP: केंद्रीय विश्वविद्यालय ने Ph.D Entrance Exam की Revised Answer Key जारी की, इस दिन निकलेगा रिजल्ट

CUHP, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUHP) की ओर से 20 नवंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Ph.D Entrance Exam) के प्रश्नपत्रों की उत्तरकुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है। संशोधित उत्तरकुंजियों में कुछ विषयों के प्रश्नपत्रों में कुछ प्रश्नों को रद भी किया गया है, जिसके एक समान अंक सभी परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सीयू प्रशासन की मानें तो कुछ प्रश्न विवादित थे, जिन्हें रद किया गया है।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 447 ने लिया था भाग

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से करवाई गई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 447 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 170 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 120 JRF (Junior Research Fellowship) पास अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट है।

यह बोले परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा

सीयू परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि सीयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के विभिन्न प्रश्न पत्रों की अस्थायी answer key विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की थी तथा इन answer key पर आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियां दर्ज होने के बाद सीयू ने संशोधित सही answer key अपलोड कर दी हैं तथा जो प्रश्न पत्र रद किए हैं, उनकी जानकारी भी सीयू वेबसाइट पर साझा कर दी गई है। रद हुए प्रश्नों के नंबर अभ्यर्थियों को मिल जाएंगे। परीक्षा परिणाम 30 नवंबर को जारी होगा।

र्क्लक के 82 पदों का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क के 82 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन 82 पदों के लिए टंकन परीक्षा के लिए 897 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 793 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 104 अनुपस्थित रहे। टंकन परीक्षा में 449 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं टाइपिंग स्किल परीक्षा में 449 अभ्यर्थियों में से 265 उत्तीर्ण हुए है। यह जानकारी चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने दी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top