ऊना को विकास परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार की गारंटियों को फर्जी बताया था। सीएम ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए देने की गारंटी देकर सत्ता में आई थी लेकिन 9 साल बीत जाने पर भी बीजेपी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई।
सीएम ने कहा कि हमीरपुर-ऊना रेल्वे लाइन के साथ तलवाड़ा रेल लाइन का भी जनता बीते 5 साल से इंतजार कर रही है। उन्होंने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि खेल मंत्री होने के बादवजूद उन्होंने हिमाचल में युवाओं के लिए कौन सा बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर खड़ा किया? उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने काले चश्मे पहन रखे हैं, इसलिए उन्हें हिमाचल का विकास दिखाई नहीं देता। सीएम ने हिमाचल में कांग्रेस सरकार की पूरी की गईं गारंटियों को गिनाते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जब सत्ता की बागडोर संभाली थी तो उन्हें बदहाल अर्थव्यवस्था विरासत में दी गई, लेकिन कांग्रेस ने उसे मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया हिमाचल प्रदेश में भारी त्रासदी हुई इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया गया।