कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में आज तड़के भारी बारिश से बड़े नुकसान की आशंका है। इस कारण स्थानीय नाले में भयंकर बाढ़ आने के चलते चार लोगों के बह जाने की आशंका है, जबकि कुछ घर भी पानी की चपेट में आ गए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने इस बारे कुल्लू प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। बता दें कि कुल्लू में कल रात से ही भारी बारिश हो रही थी, जिस कारण यह दुर्घटना पेश आई। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है और अब पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए वे नदी व नालों के किनारे न जाएं।