खबर आजतक, बिलासपुर ब्यूरो
फोरलेन निर्माण कंपनी ग्रामीणों के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद भी उनकी जमीन खाली नहीं कर रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है। स्वारघाट की ग्राम पंचायत री के गांव गरा के ग्रामीणों ने एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है। सौँपे गए ज्ञापन में गरा गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के कैंची मोड़-मेहला टनल का निर्माण कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को उन्होंने अपनी जमीन किराए पर एक साल के एग्रीमेंट पर दी थी। इस कंपनी ने उनकी इस जमीन पर अपना मिक्सचर प्लांट स्थापित किया हुआ है। अब कंपनी का एग्रीमेंट 31 जनवरी को खत्म हो चुका है, लेकिन करीब एक माह बीत जाने के बावजूद भी कंपनी उनकी जमीन को खाली नहीं कर रही है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कंपनी के इस प्लांट से धुंआ-धूल आदि उड़ता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं और लोगों के घरों-छतो पर इस प्लांट से उड़ने वाली धूल जम जाती है। वहीं अब ग्रामीण कंपनी के साथ आगामी अनुबंध करना नहीं करना चाहते। जबकि कंपनी उन पर दोबारा एग्रीमेंट करने का दबाव डाल रही है। ग्रामीणों ने कंपनी को उनकी जमीन खाली करने बारे नोटिस भी भेजे हैं और उनका जवाब भी कंपनी ने दिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल चौधरी से मांग की है कि 25 फरवरी तक कंपनी से उनकी जमीनें खाली कराई जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो ग्रामीण 25 फरवरी को ही जमीन पर कंपनी के मिक्सचर प्लांट का काम बंद करवा देंगे, जिसकी जिम्मेवारी कंपनी और प्रशासन की होगी।