आल्टो कार
चैल-जंजैहली सडक़ में खारसी के समीप कून मोड़ पर शुक्रवार प्रात: एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान भूपेंद्र कुमार निवासी गांव सिहणीधार डाकघर नथान जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र अल्टो कार में चैलचौक की ओर से वाया खारसी-कांढा कुल्लू जा रहा था।
इसी बीच कून मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भूपेंद्र को घायल अवस्था में उपचार हेतु सिविल आपताल गोहर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। गोहर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।

