हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम 93.91 फीसद रहा है। 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं। आटर्स की टापर्स लिस्ट में सभी लड़कियां ही हैं। टाप 10 में लड़कियों का दबदबा रहा है। टर्म दो की परीक्षाएं देने के बाद से वार्षिक परिणाम को इंतजार कर रहे एक लाख के करीब विद्यार्थियों को आज नतीजे मिल गए। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी व सचिव की ओर से पौने 12 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई गई थी। जमा दो कक्षा में करीब 87 हजार 871 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।